रांची, अक्टूबर 4 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया क्षेत्र के ब्लॉक चौक बेलसियांगढ़ में दुर्गा पूजा का भक्ति एवं शांतिपूर्ण तरीके के सम्पन्न हो गया। इसके बाद शुक्रवार को नम आंखों से मूर्ति का विसर्जन कर दिया गया। इस दौरान महिलाओं ने दुर्गा माता की खोइनचा भराई रस्म किया। गाजे-बाजे के साथ रनिया ब्लॉक चौक से विसर्जन जुलूस के रूप में भक्तों का हुजूम माता की जयकारों के साथ बेलसियांगढ़ एवं गढ़ सिदम गांव होकर गढ़ सिदम तालाब तालाब पहुंचा एवं विषर्जन किया गया। इस दौरान काफी संख्या में महिला-पुरुष एवं बच्चे शामिल थे। वहीं विसर्जन के दौरान रनिया पुलिस की ओर से महिला एवं पुरुष पुलिस के जवानों की तैनाती कर सुरक्षा के ब्यापक प्रबंध किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...