प्रयागराज, फरवरी 24 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। वर्ष 2023 में सरेआम अधिवक्ता उमेश पाल और उनके दो सुरक्षाकर्मी संदीप निषाद व राघवेंद्र सिंह की अतीक गैंग ने हत्या कर दी थी। सोमवार को घटना के दो साल पूरे होने पर सुलेमसराय स्थित गेस्ट हाउस में द्वितीय पुण्य तिथि मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में परिजनों संग जनप्रतिनिधियों व अन्य गणमान्य लोगों ने अधिवक्ता उमेश पाल और दोनों सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित किया। सबसे पहले उमेश पाल की पत्नी जया पाल और सास शांति देवी ने दिवंगत उमेश पाल और दोनों सिपाहियों के चित्रों पर पुष्प अर्पित किया। श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए जया पाल ने कहा कि उमेश पाल ने सच्चाई की लड़ाई में अपने जीवन का बलिदान दिया। उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने दोनों सिपाहियों की शहादत को भी नमन किया। कार्यक्...