बिजनौर, मई 30 -- भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के ब्लॉक अध्यक्ष अंकित नरवाल को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके गांव काजीवाला में श्रद्धांजलि सभा हुई। जिसमें हजारों लोगों ने पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। 21 मई को सड़क दुर्घटना में अंकित नरवाल का आकस्मिक निधन हो गया था। इस दुखद दुर्घटना में उनके साथी और अपर्णा ऑटोमोबाइल्स के मालिक सौरभ राजपूत का भी निधन हो गया था। गुरुवार को श्रद्धांजलि सभा में पहले लोगों ने अंकित नरवाल को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद पास ही स्थित गांव में सौरभ राजपूत की श्रद्धांजलि सभा में भी शामिल हुए। श्रद्धांजलि सभा में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर राजेश सिंह चौहान ने अत्यंत भावुक होकर नम आंखों से अंकित नरवाल के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि अंकित जैसे समर्पित युवा कार्यकर्ता ...