कोडरमा, अक्टूबर 4 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि मरकच्चो प्रखंड में शुक्रवार को लाखों भक्तों ने नम आंखों से मां अंबे को विदाई दी। जयकारों और ढाक की गूंज के बीच विभिन्न जलाशयों में देर रात तक श्रद्धा एवं भक्ति भाव से प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। विसर्जन से पूर्व श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की और मां दुर्गा को अगले वर्ष फिर से आने का निमंत्रण दिया। श्रद्धालु नाचते-झूमते हुए जयकारे लगाते नजर आए। पूजा पंडालों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बीडीओ हुलास महतो, सीओ परमेश्वर कुशवाहा, थाना प्रभारी नंदकिशोर तिवारी, जेई निखिल महतो समेत महिला पुलिस और सुरक्षा बल के जवान सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...