देवघर, सितम्बर 1 -- पालोजोरी,प्रतिनिधि। गौरी पुत्र प्रथम पूज्य बाबा गणेश की प्रतिमा के विसर्जन के साथ पालोजोरी के 5 दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन हो गया। आइडियल स्टूडेंट कमेटी के सदस्यों ने नम आंखों व गाजे-बाजे के साथ बाबा गणेश की प्रतिमा का विसर्जन पूरे विधि विधान के साथ किया। इस दौरान कमेटी के सदस्यों के अलावे पालोजोरी के लोगों का जुटान विसर्जन के भव्य शोभा यात्रा में देखने को मिली। कमेटी के सदस्यों ने आस्ते बसर आबार होबे अर्थात अगले वर्ष फिर से गणेश पूजा के आयोजन का प्राण भी लिया। जानकारी हो कि गणेश महोत्सव का आयोजन 26 सालों से हो रहा है। गणेश महोत्सव का इंतजार लोगों को रहता है। पांच दिवसीय गणेश महोत्सव को लेकर क्षेत्र में भक्ति की धारा बहती है। आम से लेकर खास लोगों तक का जुटान गणेश महोत्सव के दरमियान देखने को मिला। विधायक उदय शंकर सिंह...