सहारनपुर, जून 18 -- सहारनपुर। थाना चिलकाना के गांव तिड़फवा के दो बालकों की सोमवार को नहर में डूबने से मौत हो गई थी। देर रात दोनों के शव नम आंखों के बीच सुपुर्द-ए-खाक किए गए। बालकों की मौत से परिजनों को रो-रोककर बुराहाल है। बता दें कि गांव तिड़फवा निवासी दानिश (14) पुत्र गालिब और उमर (10) पुत्र आबिद सोमवार शाम साथियों के साथ गांव जोधेबांस के किनारे यमुना घाट पर नहाने गए थे। नहाते समय दानिश और उमर का पैर फिसल गया था जिससे दोनों गहरे कुंड में समा गए थे। यमुना में मछली पकड़ रहे कुछ लोगों ने उन्हें बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाए थे। उनके साथियों ने गांव पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे परिजनों और ग्रामीणों ने दोनों के शवों को निकाला था। सोमवार की देर रात नम आंखों के बीच गांव के ही कब्रिस्तान में दोनों के शव सुपुर्द...