हापुड़, अगस्त 12 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में गढ़ रोड पर सड़क हादसे में हाफिजपुर थाने में तैनात कम्प्यूटर आपरेटर की मौत हो गई थी। सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद नम आंखों के बीच पुलिस लाइन में कम्प्यूटर आपरेटर को एसपी समेत अनेक पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने श्रद्धांजलि दी। वहीं मृतक के परिजन भी यहां पहुंच गए। शव देख उनका बुरा हाल हो गया। वह शव को अपने साथ मुजफ्फरनगर के ग्राम सदरूद्दीननगर ले गए। जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार हाफिजपुर थाने में तैनात कम्प्यूटर आपरेटर सोनू कुमार की रविवार को रात को किठौर रोड स्थित सीएनजी पंप पर गाड़ी में गैस डलवाने गया था। वहां से वापस लौटते समय जब वह थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में गढ़ रोड पर पहुंचा तो वहां खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से कार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार...