लोहरदगा, अप्रैल 17 -- लोहरदगा, संवाददाता। पुण्य बृहस्पतिवार के अवसर पर आरसी चर्च संत बेर्नाडेट चर्च और संत उर्सुलाइन चर्च लोहरदगा समेत तमाम रोमन कैथोलिक चर्च में विशेष मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन गुरुवार की संध्या में किया गया। संत उर्सुलाइन चर्च में मिस्सा पूजा के मुख्य अनुष्ठान फ़ादर अजय, फादर इग्नेस, फादर दामियान ने संयुक्त रूप से संपन्न कराया। मिस्सा पूजा के मुख्य भाग में प्रभु यीशु ने अपने 12 चेलों के पांव धोए। उन्हें गले लगाया। आज के दिन पवित्र ख्रीस्त की स्थापना की गई। फा अजय ने कहा कि ईस्टर के ठीक पहले आने वाला पुण्य बृहस्पतिवार एक महत्वपूर्ण पर्व है। यह पवित्र सप्ताह का पांचवां दिन है। यह येशु मसीह के अपने शिष्यों के साथ अंतिम भोज की याद दिलाता है। यह दिन नम्रता और सेवा के प्रतीक के रूप में येशु के शिष्यों के पैर धोने की घटना को भी य...