लखनऊ, दिसम्बर 14 -- यूपी में बिना नम्बर प्लेट और नम्बर प्लेट को जाली लगाकर छिपाते हुए चलने वाले ट्रकों व मालवाहक वाहनों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। यातायात निदेशालय ने दो दिन अभियान चलाकर जब्त किए गए ऐसे वाहनों की सूची देने को कहा है। इस सम्बन्ध में सभी पुलिस कमिश्नरों और कप्तानों को पत्र भेजा गया है। यातायात निदेशालय के अफसरों के मुताबिक पिछले काफी समय से नम्बर प्लेट छिपा कर डम्पर और माल वाहक वाहन चल रहे है। कोई हादसा अथवा अन्य परिस्थितियों में इनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। लिहाजा ऐसे वाहनों पर सख्ती करना जरूरी है। इसको देखते हुए अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। कई जिलों में रविवार से ही यह अभियान शुरू किया गया है। इस बारे में यातायात निदेशालय दो दिन बाद सभी से रिपोर्ट लेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...