जमुई, सितम्बर 22 -- जमुई। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत नमो युवा रन का भव्य आयोजन रविवार को किया गया। भारतीय जनता युवा मोर्चा की जमुई इकाई द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का शुभारंभ पत्नेश्वर धाम के समीप से विधायक श्रेयसी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी, भाजयुमो क्षेत्रीय प्रभारी गौतम सिंह, भाजयुमो जिला प्रभारी मनीष राय, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिषेक राज ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। सैंकड़ों युवाओं ने जोश और उमंग के साथ भाग लिया और नशा मुक्त भारत निर्माण और राष्ट्रसेवा का संकल्प लिया। भाजपा जिला महामंत्री बृजनंदन सिंह और जिला उपाध्यक्ष कार्तिक वर्मा भी उक्त कार्यक्रम में उपस्थित रहे। भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने अपने जोशिले अंदाज में अपने युवा टीम की हौसला अफजाई की और सफल कार्यक्रम के लिए अपनी ...