वाराणसी, सितम्बर 21 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य चल सेवा पखवाड़े के तहत रविवार को 'नमो युवा रन मैराथन का आयोजन हुआ। काशी विद्यापीठ से संस्कृत विश्वविद्यालय तक निकाली गई रैली में काशी के हर आयु वर्ग के लोगों ने भागीदारी करके एकता का संदेश दिया। इस दौरान युवाओं का उल्लास दिखा तो महिलाओं और बुजुर्गों ने प्रेरित भी किया। जिला प्रशासन औऱ भाजपा के इस आयोजन को भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल को हरी झंडी दिखानी थी, लेकिन उनकी उपस्थिति में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अगुवाई की। मैराथन में काफी संख्या में युवा, महिला, जनप्रतिनिधि, डॉक्टर, अधिवक्ता, अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे। इसके अलावा माइक्रोटेक कॉलेज, सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, यूपी कॉलेज, राजकीय क्वींस कॉलेज के छात्र-छात्राओं ...