सासाराम, सितम्बर 21 -- सासाराम, नगर संवाददाता सासाराम में भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा सेवा पखवाड़ा-2025 के तहत रविवार को नमो युवा रन का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने फिट इंडिया और नशा मुक्त भारत की थीम पर दौड़ लगाई। कार्यक्रम का नेतृत्व भजयुमो के जिलाध्यक्ष रितेश राज ने किया। पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने हरी झंडी दिखा कर धावकों को रवाना किया। दौड़ पोस्ट ऑफिस चौराह से शुरू होकर फैजलगंज स्टेडियम में जा कर समाप्त हुई। जिसमें प्रथम स्थान लाने वाले विकाश राय विजेता का पुरस्कार दिया गया। द्वितीय वजेता का पुरस्कार रोशन कुमार, तृतीय विजेता का पुरस्कार रौशन कुमार को पुरस्कृत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...