नैनीताल, सितम्बर 21 -- नैनीताल,संवाददाता। सेवा पखवाड़े के तहत रविवार को भाजपा मंडल नैनीताल की ओर से नमो मैराथन का आयोजन किया गया। बालिका वर्ग में मीनाक्षी पहले, आरती दूसरे, जिया तीसरे स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में राघवेंद्र पहले, कृष्णा दूसरे और आयुष तीसरे स्थान पर रहे। मैराथन का शुभारंभ डीएसए मैदान मल्लीताल से मंडल अध्यक्ष नितिन कार्की ने किया। जिसमें मोहन लाल साह बालिका विद्यालय नैनीताल, सैनिक स्कूल नैनीताल, मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर, सीआरएसटी इंटर कॉलेज, बेबी लीग अकादमी, शिशु मंदिर, सनवाल स्कूल आदि के बच्चों ने भाग लिया। विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि दर्जाधारी शांति मेहरा, जयंती भट्ट, कविता, मारूति नंदन साह, सासंद प्रतिनिधि गोपाल रावत, सेवा पखवाड़े के संयोजक आशीष बजाज, निखिल बिष्ट, ललिता दफौटी, कार्यक्रम संय...