बरेली, सितम्बर 19 -- बरेली। विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए युवाओं को सशक्त बनाने व उनकी सहभागिता के लिए 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी चंचल मिश्रा ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 21 सितंबर को नमो मैराथन दौड़ का आयोजन जिला प्रशासन व खेल विभाग के द्वारा सुबह छह बजे स्पोर्ट्स स्टेडियम से किया जा रहा है। इस नमो मैराथन दोड़ का उद्घाटन उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक करेंगे। दौड़ में तीन हजार से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...