नई दिल्ली, मई 5 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। कॉलोनियों से नमो भारत स्टेशन तक पहुंचना अब दिल्लीवालों के लिए आसान होगा। लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए देवी बसों को नमो भारत रेल के स्टेशनों के साथ जोड़ा गया है। हाल ही में सड़कों पर उतारी गई इन इलेक्ट्रिक बसों को न्यू अशोक नगर और आनंद विहार स्टेशन पर स्टॉपेज दिए गए हैं। एनसीआरटीसी (नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) ने डीटीसी के साथ मिलकर आपसी सहमति से शुरुआत में तीन ऐसे रूट निर्धारित किए हैं, जो दिल्ली सेक्शन के परिचालित स्टेशनों न्यू अशोक नगर और आनंद विहार से जुड़े हैं। इनमें न्यू अशोक नगर नमो भारत स्टेशन से आनंद विहार आईएसबीटी तक, आनंद विहार आईएसबीटी से अशोक नगर बॉर्डर तक और अशोक नगर बॉर्डर से मयूर विहार फेस-3 पेपर मार्केट तक के रूट शामिल हैं। फर्स्ट और लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लि...