पटना, अप्रैल 23 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी साल में बिहार को 4 नई ट्रेनें, दो नई रेलवे लाइन समेत कई अन्य सौगात देने जा रहे हैं। पीएम गुरुवार को मधुबनी जिले के झंझारपुर में पंचायती राज दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे सहरसा से मुंबई के बीच नई अमृत भारत एक्सप्रेस, पटना से जयनगर के बीच नमो भारत एक्सप्रेस रैपिड रेल (वंदे मेट्रो ट्रेन) को वर्चुअल तरीक से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। पीएम मधुबनी से 13480 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। केंद्र सरकार द्वारा जारी बयान के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह 11.45 बजे झंझारपुर के विंदेश्वर स्थान के पास आयोजित सभा स्थल पर पहुंचेंगे। यहां वे राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इ...