गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, मई 18 -- नमो भारत ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिए गाजियाबाद स्टेशन पर शनिवार को दो और नए एंट्री-एग्जिट गेट खुल गए। स्टेशन में आवागमन के लिए अब चार एंट्री-एग्जिट गेट हो गए हैं। नए गेट खुलने से यात्रियों का आना-जाना पहले से ज्यादा आसान और सुरक्षित हो गया है। यात्रियों को ट्रैफिक वाली सड़कों को पार करने से राहत मिलेगी।  गाजियाबाद नमो भारत कॉरिडोर पर सबसे ऊंचा स्टेशन है। इसकी ऊंचाई 26 मीटर, लंबाई 215 मीटर और चौड़ाई लगभग 44 मीटर है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने स्टेशन तक यात्रियों की पहुंच आसान और सुरक्षित बनाने के लिए पांच एंट्री-एग्जिट गेट बनाने की योजना बनाई है। स्टेशन बिल्डिंग में बनाए एंट्री-एग्जिट गेट संख्या चार और पांच पहले से यात्रियों के लिए खुले हैं।  नए एंट्री-एग्जिट गेट खुलने से पहले...