नई दिल्ली। राजीव शर्मा, जुलाई 19 -- पड़ोसी शहरों से नमो भारत ट्रेन के जरिए दिल्ली पहुंचने वाले यात्रियों को सराय काले खां स्टेशन से आगे के सफर के लिए दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्हें नमो भारत स्टेशन से ही लास्ट माइल कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके लिए सराय काले खां स्टेशन पर ही सिटी बसों का हब बनाने की तैयारी की जा रही है। नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एनसीआरटीसी ) की ओर से स्टेशन के नीचे खाली जगह इन बसों के लिए दी जाने की योजना है। इसके लिए एनसीआरटीसी और परिवहन विभाग के बीच शुरुआती दौर की वार्ता हो चुकी है। यह भी पढ़ें- दिल्ली में बनेगा 47 KM लंबा ट्रांजिट कॉरिडोर, जाम मुक्त करने को होंगे ये काम दरअसल, दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर पर सराय काले खां स्टेशन दिल्ली में पहला स्टेशन है। यहां नमो भारत के साथ-साथ मेट्रो नेटवर्क, अं...