गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, मार्च 16 -- Namo Bharat Train : नमो भारत ट्रेन में सफर के साथ अब जल्दी ही कमाई करने का भी मौका मिलने जा रहा है। एनसीआरटीसी नमो भारत ट्रेन के गाजियाबाद स्टेशन पर को-वर्किंग स्पेस खोलेगा। इसमें लोग स्टेशन परिसर में सीटें लेकर काम कर सकेंगे। इसके लिए निर्धारित राशि का भुगतान करना होगा। इस तरह का कार्य क्षेत्र गाजियाबाद और आसपास के उद्यमियों एवं छोटे व्यवसायियों के लिए डिजाइन किया गया है। स्टेशन पर स्थित को-वर्किंग स्पेस में 42 खुले में बैठने वाले स्थान (वर्क स्टेशन), 11 निजी केबिन और दो मीटिंग रूम होंगे। इनमें एक समय में लगभग 42 लोग और 11 कंपनियां काम कर सकेंगी। को-वर्किंग स्पेस में इंटरनेट और प्लग-एंड-प्ले वर्क स्टेशन जैसी सुविधाएं होंगी। एनसीआरटीसी के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (सीपीआरओ) पुनीत वत्स ने बताया कि को-वर्कि...