गाजियाबाद। हिन्दुस्तान, मई 12 -- नमो भारत ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नमो भारत ट्रेन के प्रीमियम क्लास कोच में सफर अब सस्ता हो गया है। यात्री अब स्टैंडर्ड कोच के किराये का 20 फीसदी अतिरिक्त भुगतान कर प्रीमियम क्लास कोच में सफर कर सकेंगे। प्रीमियम क्लास का किराया स्टैंडर्ड टिकट का 1.2 गुना है। एनसीआरटीसी के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (सीपीआरओ) पुनीत वत्स ने बताया कि किराये में यह अंतर यात्रियों के लिए बेहतर आराम, सुनिश्चित सीटिंग और विशेष सुविधा का अनुभव देगा। इस नई व्यवस्था से दैनिक और लंबी दूरी के यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि यदि कोई यात्री 100 रुपये का स्टैंडर्ड कोच का टिकट खरीदता है तो वह अब 20 रुपये अतिरिक्त देकर प्रीमियम क्लास में यात्रा कर सकता है।स्टेशन पर को-वर्किंग स्प...