नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- देश की पहली नमो भारत ट्रेन के संचालन को दो साल पूरे हो गए हैं। इस दो साल की अवधि में दिल्ली से मेरठ के बीच दो करोड़ लोगों ने यात्रा की है। तेज रफ्तार और आरामदायक सफर की वजह से नमो भारत ट्रेन ने लोगों के पसंदीदा परिवहन साधन के रूप में पहचान बना ली है। एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अक्तूबर 2023 को हरी झंडी दिखाकर साहिबाबाद से दुहाई डिपो के बीच 17 किमी के खंड पर इसका परिचालन शुरू किया था। नवंबर 2023 में कॉरिडोर पर 72,000 से अधिक प्रतिमाह राइडरशिप दर्ज की गई थी। इसके बाद मार्च 2024 में मोदीनगर नॉर्थ तक और अगस्त में मेरठ साउथ तक परिचालन शुरू कर दिया गया था। इसके बाद नौ स्टेशनों के साथ कॉरिडोर का 42 किमी का हिस्सा शुरू हो गया था। डीएमआरसी के मुताबिक जनवरी 2025 में पीएम ...