गुरुग्राम, नवम्बर 29 -- गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर इफ्को चौक के पास नमो भारत ट्रेन के प्रस्तावित स्टेशन और रूट पर गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने पेयजल लाइन डाल दी है। बताया जा रहा है कि एनसीआरटीसी और जीएमडीए के बीच आपसी तालमेल की कमी से ऐसा हुआ है। इस पाइपलाइन को दोबारा शिफ्ट करने पर करोड़ों रुपये की लागत आएगी। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर नमो भारत ट्रेन चलाने की योजना बनाई है। इसके तहत दिल्ली के सराय रोहिल्ला से लेकर गुरुग्राम होते हुए रेवाड़ी के बावल तक ट्रेन दौड़ेगी। इसके तहत प्रस्तावित 15 स्टेशन बनाए जाएंगे। इसमें इफ्को चौक स्टेशन शामिल है। इस साल की शुरुआत में जीएमडीए ने करीब 14 करोड़ रुपये की लागत से पाइपलाइन डालने का ठेका एक कंपनी को आवंटित किया था। यह भी पढ़ें-...