गुड़गांव, नवम्बर 20 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली से धारूहेड़ा तक प्रस्तावित नमो भारत ट्रेन का साइबर सिटी स्टेशन शंकर चौक पर बनेगा। इस स्टेशन की जगह में बदलाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) तैयार नहीं है। एनसीआरटीसी ने गुरुवार को इस स्टेशन के नए डिजाइन को हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी के समक्ष रखा। उन्हें बताया कि इस स्टेशन के प्रवेश और निकासी द्वार दूर बनाए जाएंगे। गुरुवार सुबह सवा 10 बजे हरियाणा के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी की अध्यक्षता में ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण की अड़चनों को दूर करने को लेकर बैठक बुलाई गई थी। इसमें नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अपूर्व कुमार सिंह, बिजली निगम के प्रधान सचिव श्यामल मिश्रा, एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल, जीएमआरएल के प्रबंध ...