गुरुग्राम, जनवरी 23 -- पहले चरण में दिल्ली के सराय काले खां से धारूहेड़ा की बजाय बावल तक नमो भारत ट्रेन को चलाया जाएगा। इस योजना को आवासन और शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल ने मंजूरी प्रदान कर दी है। इसको लेकर मनोहर लाल ने केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह को पत्र लिखकर सूचित किया है।पहले चरण का रूट तय राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) की योजना बनाई थी कि नमो भारत ट्रेन को दिल्ली के सराय काले खां से लेकर धारूहेड़ा तक चलाया जाए। यह मामला सामने आने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत ने अधिकारियों की बैठक ली थी। नमो भारत ट्रेन के रूट को लेकर विचार विमर्श किया था। इसके बाद 11 अगस्त और 20 सितंबर को इस सिलसिले में मनोहर लाल को पत्र लिखा था। उनसे आग्रह किया था कि नमो भारत ट्रेन को धारूहेड़ा की बजाय बावल तक पहले चरण में ...