ग्रेटर नोएडा, दिसम्बर 18 -- नमो भारत ट्रेन का गाजियाबाद से जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के प्रस्तावित रूट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। एनसीआरटीसी ने उन अफवाहों को खारिज किया, जिसमें बताया जा रहा था कि जेवर तक जाने वाली नमो भारत का परिचालन दिल्ली सराय काले खां से होगा। अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के पूर्व के प्रस्ताव के अनुसार रूट पर काम किया जा रहा। गाजियाबाद से जेवर कॉरिडोर 72.44 किलोमीटर लंबा होगा। इसमें रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) के 11 स्टेशन बनाए जाने हैं। परियोजना पर करीब 20,637 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। एनसीआरटीसी पहले ही गाजियाबाद से जेवर कॉरिडोर की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) शासन को भेज चुका है। प्रदेश सरकार ने डीपीआर मंजूरी के लिए केंद्र सरकार को भ...