गाजियाबाद, मार्च 7 -- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर स्टेशनों के आसपास के इलाकों को विकसित करने की योजना तैयार की है। इसके तहत स्टेशन के आसपास मॉल, रिटेल-डाइनिंग-एंटरटेनमेंट हब, ऑफिस के साथ पार्किंग, किराये के मकान, स्टूडियो अपार्टमेंट, अस्पताल और थीम पार्क विकसित किए जाएंगे। इसके लिए जमीन चिह्नित कर ली है। एनसीआरटीसी ने परियोजना प्रबंधन इकाई को शामिल करने के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं। नमो भारत ट्रेन का संचालन दिल्ली के न्यू अशोक नगर से मेरठ दक्षिण स्टेशन तक किया जा रहा। अगले कुछ महीने में ट्रेन 82 किलोमीटर लंबे पूरे कॉरिडोर पर दौड़ने लगेगी। इसके बाद ट्रेन में यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा। इसे ध्यान में रखते हुए एनसीआरटीसी ने यात्रियों को अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने और ...