नई दिल्ली, अप्रैल 27 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। नमो भारत रेल के यात्रियों के लिए आनंद विहार स्टेशन पर लाइव म्यूजिकल फ्राइडे सीजन-2 का आयोजन किया जाएगा। एनसीआरटीसी ने पंजीकरण प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इच्छुक कलाकार में भाग ले सकते हैं। यात्री हर शुक्रवार शाम छह बजे स्टेशन के कॉनकोर्स लेवल पर एक बार फिर लाइव संगीत प्रस्तुतियों का आनंद ले सकेंगे। एनसीआरटीसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम में निर्धारित लाइव प्रस्तुति के साथ-साथ ऑन-द-स्पॉट अंताक्षरी राउंड भी शामिल होंगे। कलाकार इस लिंक https://t.co/f32oOeNbPf पर उपलब्ध फॉर्म भरकर पंजीकरण कर सकते हैं। इस पहल के माध्यम से एनसीआरटीसी उभरते कलाकारों को हजारों यात्रियों के सामने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच प्रदान कर रहा है। प्रतियोगिता में गाजियाबाद, मोदीनगर नॉर्थ और ...