नई दिल्ली, जनवरी 21 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। मल्टी ट्रांसपोर्ट हब बन चुके नमो भारत के आनंद विहार स्टेशन पर पॉड होटल बनाया जाएगा। 30 पॉड की क्षमता वाले इस होटल के अलावा रेस्तरां और अन्य व्यावसायिक सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी। इसके लिए एनसीआरटीसी (नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) ने आनंद विहार नमो भारत स्टेशन पर प्रॉपर्टी डेवलपमेंट (पीडी) फ्लोर की लाइसेंसिंग का काम जारी कर दिया है। एनसीआरटीसी के प्रवक्ता ने बताया कि पॉड होटल स्टेशन परिसर में ही कम समय के लिए रहने की सुरक्षित और किफायती जगह उपलब्ध कराते हैं। पॉड होटल उन यात्रियों के लिए आराम करने की जगह का विकल्प देगा, जो लंबी दूरी की यात्रा कर रहे हैं और जिनके पास ठहराव की अवधि बहुत कम है। मसलन नमो भारत ट्रेन से मेरठ से दिल्ली की यात्रा कर रहे किसी यात्री को अगर आनंद विहार र...