नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- भारत की पहली सेमी-हाई-स्पीड रीजनल रेल सेवा नमो भारत अब और सुरक्षित होने जा रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (UP SSF) के लगभग 250 जवान इस कॉरिडोर की सुरक्षा ड्यूटी संभालेंगे। उनकी ट्रेनिंग का जिम्मा लिया है सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने, जो एयरपोर्ट्स, दिल्ली मेट्रो और संसद भवन जैसे महत्वपूर्ण स्थलों की सुरक्षा करती है।CISF की विशेष ट्रेनिंग शुरू CISF के 'कवच' ट्रेनिंग सेंटर में पहला बैच शुरू हो चुका है। इसमें 40 जवान हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें एक कमांडेंट रैंक का अधिकारी भी शामिल है। यह छह दिनों का कोर्स है, जिसमें जवानों को एक्स-रे बैगेज स्कैनिंग सिस्टम (X-BIS) और अन्य सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल सिखाया जा रहा है। NCRTC ने कुल 240 UP SSF जवानों की चरणबद्ध ट्रेनिंग मांगी है। इस...