नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, अप्रैल 7 -- नमो भारत ट्रेन के यात्रियों को अगर दिल्ली में आकर मेट्रो से सफर करना है तो उन्हें बार-बार टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी। नमो भारत मोबाइल ऐप के जरिये वे मेट्रो और लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए कैब बुकिंग समेत पूरी यात्रा की प्लानिंग एक साथ ही कर सकेंगे। इसके लिए एनसीआरटीसी ने नमो भारत ऐप में एक नया फीचर जर्नी प्लानर जोड़ दिया है। एनसीआरटीसी के चीफ पीआरओ ने बताया कि यह नया फीचर एक स्टेशन से दूसरे के बीच के यात्रा के लिए सबसे छोटे रूट का सुझाव भी देगा। यात्री इससे सबसे तेज रूट की जानकारी लेने के साथ-साथ यात्रा का अनुमानित समय और सुझाए गए इंटरचेंज भी देख सकते हैं। मोबाइल ऐप में यह नया फीचर जुड़ जाने पर अब यात्रियों को दो अलग एप पर जाकर नमो भारत ट्रेन और मेट्रो के लिए अलग-अलग टिकट बुक करने की असुविधा का सामना...