कोडरमा, सितम्बर 24 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। सांसद मनीष जायसवाल द्वारा प्रखंड के थाम खेल मैदान में आयोजित सांसद खेल महोत्सव-2025 के तहत नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का भव्य समापन मंगलवार को किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल व विशिष्ट अतिथि बरही विधायक मनोज कुमार यादव शामिल हुए। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला का आगाज बालिका वर्ग भोंडो बनाम ढाब के मैच से हुआ, जिसमें 1 -0 गोल से भोंडो बालिका टीम विजेता बनी। वहीं पुरुष वर्ग का फाइनल मैच चंदवारा बनाम भोंडो टीम के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच बेहद ही रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ और खेलने के दौरान दोनों टीमों का प्रदर्शन बराबरी पर रहा। जिसके बाद पेनाल्टी शूटआउट हुआ, जिसमें 3-0 गोल से चंदवारा की टीम विजेता बनी । टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग के विजेता टीम को नमो फुटबॉ...