हजारीबाग, अगस्त 6 -- सांसद खेल मोहत्सव नमो फुटबॉल टूर्नामनेट के सफल संचालन को लेकर भाजपा और खेल प्रेमियों की बैठक संपन्न कटकमसांडी, प्रतिनिधि । सांसद खेल महोत्सव नमो फुटबॉल टूर्नामेंट- 2025 की तैयारी को लेकर कटकमसांडी प्रखंड के कंडसार पंचायत भवन सभागार में बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव की प्रमुख भाजपा कार्यकर्ता और फुटबॉल प्रेमियों की बैठक हुई। इस बैठक में इस वर्ष कटकमसांडी प्रखंड में सांसद खेल महोत्सव नमो फुटबॉल टूर्नामेंट की तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में आगामी 25 अगस्त को कटकमसांडी प्रखंड मे नमो फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जायेगा। इस बैठक में हरीश श्रीवास्तव, सुमन कुमार पप्पू, कटकमसांडी के पूर्व विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा ने संयुक्त रूप से बताया कि इस टूर्नामेंट के माध्यम से हजारों खिलाड़ियों का समागम होता है। बैठ...