वाराणसी, दिसम्बर 6 -- वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी तमिल संगमम् 4.0 के चौथे दिन बुधवार को कार्यक्रम की थीम तमिल करकलाम (तमिल सीखें) के अनुरूप नेशनल बुक ट्रस्ट (एनबीटी) की ओर से बच्चों के लिए कई शिक्षाप्रद और रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की गईं। नमो घाट पर शुक्रवार को दिनभर चले सत्रों ने बच्चों में स्वास्थ्य जागरूकता, रचनात्मक सोच और डिजिटल सीख को प्रोत्साहित किया। दिन की शुरुआत प्रशिक्षक आशीष द्वारा आयोजित योग सत्र 'चलो, योग करें' से हुई। इसमें बच्चों ने ऊर्जा, संतुलन और एकाग्रता बढ़ाने वाले विभिन्न योगासन सीखे। इसके बाद 'आओ, पुस्तक का कवर डिजाइन करें' प्रतियोगिता ने बच्चों की कल्पनाशक्ति और कला कौशल को मंच दिया। बच्चों ने रंगों और रचनात्मक विचारों से अनोखे पुस्तक कवर बनाकर सबका ध्यान आकर्षित किया। राष्ट्रीय ई-पुस्तकालय का परिचय सत्र भी हु...