वाराणसी, जून 16 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में रविवार से योग सप्ताह शुरू हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत नमो घाट से हुई। इसके तहत नमो घाट समेत अन्य घाटों और शहर के प्रमुख पार्कों में प्रतिदिन लोगों को योगाभ्यास कराया जाएगा। योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम विश्वनाथ धाम में सुबह छह बजे से होगा, जहां एक साथ करीब दो हजार लोग योग करेंगे। इसके अलावा विभिन्न घाटों पर भी आयोजन होंगे। आयुष मंत्रालय से जारी प्रोटोकॉल के मुताबिक इस बार योग दिवस कुल नौ चरणों में होगा। सबसे पहले 45 मिनट तक प्रार्थना होगी और इसके बाद योगासन होगा। योग सप्ताह कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि योग हमें शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाता है। इसे दिनचर्या में शामिल करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल आज पूर...