रामगढ़, सितम्बर 24 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को थाना चौक स्थित होटल शिवम इन में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव 2025 के दूसरे चरण का आगाज हो चुका है। पहले चरण में नमो फुटबॉल प्रतियोगिता में 22,500 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसके तहत हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में फुटबॉल खेल की चहुंओर धूम मची। क्षेत्र में करीब 20 टूर्नामेंट का सफल समापन हो चुका है, दो टूर्नामेंट दशहरा से पूर्व संपन्न होने की प्रबल संभावना है। अब सांसद खेल महोत्सव-2025 दूसरे चरण के तहत कई खेलों का आयोजन होगा। जिसमें क्रिकेट प्रतियोगिता आगामी 10 से 28 नवंबर तक कुज्जू, रामगढ़, बरही, और हजारीबाग में आयोजित होगा। आर्चरी (तीरंदाजी) प्रतियोगिता आगामी 12 से 13 नवंबर तक रामगढ़ और 21 से 22 नवंबर तक हजारीबाग और...