नोएडा, मई 6 -- ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गाजियाबाद तक चलने वाली नमोभारत व मेट्रो रेल परियोजना की डीपीआर में आपत्तियों को दूर कर प्राधिकरण ने केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेज दी है। इसे जल्द ही स्वीकृति मिलने की संभावना है। बता दें कि एयरपोर्ट से गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार तक सीधी कनेक्टविटी के लिए 72 किमी लंबा ट्रैक बिछाने का खाका तैयार किया गया है। ट्रैक पर 22 स्टेशन के प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद केंद्र सरकार को भेजा गया था, जिसे जनवरी 2025 में केंद्र सरकार ने कई आपत्तियां लगाते हुए वापस कर दिया था। केंद्र सरकार की ओर से कहा गया था कि 20 हजार 763 करोड़ रुपये की परियोजना में ज्यादा से ज्यादा आम लोगों को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जाना चाहिए। वहीं, एक ही ट्रैक पर नमो भारत, मेट्रो के साथ ही एलआरटी ...