रामपुर, दिसम्बर 10 -- शहर में मोरी गेट के एक गोदाम से पकड़े गए 17 लाख के कफ सिरप में कोडीन की पुष्टि हुई है। औषधि विभाग ने इसका सैंपल जांच को भेजा था। जिसमें कोडीन की पुष्टि हो जाने के बाद औषधि विभाग की ओर से तीन दवा कारोबारियों पर न्यायालय में वाद दर्ज कराया जाएगा। हालांकि, इन दवा कारोबारियों पर पहले ही कार्रवाई हो चुकी है और थाना कोतवाली पुलिस ने इनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। आठ सितंबर को औषधि और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने मोरी गेट के पास एक गोदाम पर छापा मारा। यहां काफी मात्रा में कन्डेक्ट्स टीआर 100 एमएल कफ सीरप पड़ा मिला। गिनती कराने पर सीरप की 11893 बोतल मिलीं। इसकी कीमत 17 लाख रुपये थी। इस मामले में औषधि निरीक्षक की ओर से शहर कोतवाली में तीन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसमें टांडा थाना क्षेत्र के करीमपुर गर्वी ग...