सिद्धार्थ, जून 7 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 में की गई जांच में सैकड़ों सैंपल फेल मिले हैं। इसमें 29 लाख रुपये जुर्माना लगा है, जबकि 15 को सीजीएम कोर्ट से जुर्माने के साथ-साथ सजा भी सुनाई गई है। यह कार्रवाई 227 व्यापारियों पर हुई है। खाद्य विभाग का कहना है कि रूटीन चेकअप के दौरान संदिग्ध मिले सैंपल की जांच कराने के बाद यह कार्रवाई संभव हो सकी है। वित्तीय वर्ष 2024-25 विभाग ने 1445 जगहों पर निरीक्षण व 282 स्थानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अधोमानक के 103, असुरक्षित के 34 व मिथ्याछाप के 16 अलग-अलग सामग्रियों के नमूने लिए गए। इसमें नए व पुराने मिलाकर अधोमानक व मिथ्याछाप के 207 वाद एडीएम कोर्ट में दाखिल किया गया। जबकि सीजीएम कोर्ट में 33 वाद दाखिल हुए। एडीएम कोर्ट...