वाराणसी, जून 20 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। वातावरण में नमी की कमी ने बादलों को उड़ा दिया। इससे पिछले तीन दिनों से हो रही प्री-मानसून की बारिश पर गुरुवार को ब्रेक लग गया। बीएचयू स्थिति मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बीते दिनों से 100 के पास पहुंचा नमी का स्तर गिरकर 75 पर आने से बारिश नहीं हुई। आसमान साफ होने से दिन में निकली धूप लोगों को तीखी लगने लगी। वेबसाइट आईएमडी के अनुसार अगले 24 घंटे में उत्तर पश्चिम मानसून के तेजी से आगे बढ़ने की संभावना है। यह पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्वी झारखंड से होते हुए बढ़ रहा है। उम्मीद है एक-दो दिन में यह गाजीपुर-बलिया के रास्ते होते हुए वाराणसी पहुंचेगा। इसके अलावा वायुमंडल में उत्तर से दक्षिणी असम तक एक मानसून की द्रोणिका बनी है। इससे दक्षिण-पश्चिम मानसून को तेज गति तो नहीं मिल रही, लेकिन महाराष्ट्र- गुज...