बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- नमी बन रही वजह, गेहूं की बुवाई नहीं पकड़ रही रफ्तार 15 नवंबर से शुरुआत, अबतक महज 5 फीसद ही खेती एक लाख 47 हजार हेक्टेयर लक्ष्य, अबतक 25 फीसद में खेती फोटो: रबी खेती : सरदार बिगहा में रबी की बुआई करने के लिए ट्रैक्टर से खेत तैयार करते किसान। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। धान की कटनी देर से हुई तो खेतों में नमी की समस्या बन गयी। नौबत ऐसी कि ऊपरी इलाके के खेतों में बीज की बुवाई से पहले किसानों को पटवन करना पड़ रहा है। नतीजा, गेहूं की खेती पिछड़ रही है। नौबत ऐसी कि 15 नवंबर से खेती का सीजन शुरू हो चुका है। लेकिन, अबतक महज तय लक्ष्य का करीब पांच फीसद खेतों में ही बीज डाले गये हैं। पिछड़ती खेती अन्नदाताओं की चिंता बढ़ रही है। सरदार बिगहा के किसान धनंजय कुमार, अस्थावां के प्रेम रंजन, चंडी के अनिल कुमार कहते हैं कि देर से...