अयोध्या, अगस्त 5 -- अयोध्या, संवाददाता। बरसात की वजह से राजर्षि दशरथ मेडिकल कालेज में पीपीई मोड पर लगी सीटी स्कैन मशीन को विद्युत सप्लाई देने वाली केबल के रास्ते पानी चला गया। जिससे नमी आने की वजह से मशीन के संचालन में दिक्कत आ गयी। जिससे करीब आधे घंटे मरीजो का सीटी स्कैन नहीं हो पाया। कालेज के प्रिसिंपल डा. सत्यजीत वर्मा ने बताया कि केबल के रास्ते पानी आने के कारण करीब आधे घंटे सीटी स्कैन मशीन खराब रही। जिसे ठीक करा दिया गया। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...