बलरामपुर, नवम्बर 1 -- बलरामपुर,संवाददाता। जिले में शनिवार को सरकारी केंद्रों पर धान खरीद का शुभारंभ हो गया। डीएम विपिन कुमार जैन व एडीएम ज्योति राय ने अलग-अलग केंद्रों पर उपज लेकर आए अन्नदाताओं का तिलकर उपज खरीद का श्रीगणेश किया। डीएम ने कहा कि अन्नदाता इस देश का भाग्य विधाता है। निर्धारित सहूलियत हर केंद्र पर मिले। घटतौली, बोरे का अभाव संग नमी का हवाला देकर एक भी किसान केंद्र से निराश होकर नहीं जाना चाहिए। हालाकि पहले दिन 90% केंद्रों पर एक छटाक भी खरीद नहीं हो सकी। डीएम धान खरीद का जायजा लेने के लिए तुलसीपुर मंडी पहुंचे। यहां सीडीओ हिमांशु गुप्ता, एसपी विकास कुमार संग तौल कांटा का पूजन किया। उपज लेकर आए किसानों को माला पहनाकर उनको मिठाई खिलाई। केंद्र पर किसानों के बैठने की लिए समुचित व्यवस्था, पेयजल ,निर्धारित समयावधि के भीतर भुगतान की ...