चतरा, मई 31 -- चतरा, प्रतिनिधि। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में नमामी गंगे परियोजना अंतर्गत जिला गंगा समिति की बैठक की गई। बैठक में 5 जून 2025 को आयोजित होने वाले विश्व पर्यावरण दिवस एवं गंगा दशहरा से संबंधित जन जागरुकता एवं प्रचार प्रसार कार्यक्रम के आयोजन हेतु बैठक की गई। इसके अंतर्गत जिला के सभी संबंधित अधिकारी को निदेश दिया गया कि निरंजना नदी के उदगम स्थल सिमरिया प्रखंड से लेकर निरंजना नदी गुजरने वाले प्रखंड यथा लावालौंग, चतरा, हंटरगंज में यह कार्यक्रम व्यापक रूप से किया जाय। अन्य ब्लॉक में स्थित स्थानीय नदी एवं जलाशय के किनारे जागरूकता कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रमदान, स्वच्छता अभियान, पौधा रोपण, गंगा चौपाल, नुक्कड़ नाटक, गंगा स्वच्छता संकल्प, भजन सह सांस्कृतिक कार्यक...