फतेहपुर, नवम्बर 4 -- औंग।नमामि गंगे योजना की वर्षगांठ पर मंगलवार को शिवराजपुर गांव में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिला गंगा समिति और वन विभाग द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग करते हुए रंगोली, चित्रकला, निबंध और स्लोगन प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मेडल और पुरस्कार जीते। रंगोली प्रतियोगिता में माया, आकांक्षा और रुद्रांशी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन में आयुष शुक्ला, अनुभव तिवारी और रुद्रांशी विजेता रहे, जबकि निबंध प्रतियोगिता में रुद्रांशी, दिव्यांशी और मानसी ने शीर्ष तीन स्थान हासिल किए। बिंदकी वन विभाग के क्षेत्राधिकारी आरएस बिष्ट ने विजेताओं को मेडल, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रेंजर ...