साहिबगंज, नवम्बर 4 -- साहिबगंज। राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग के निर्देश पर नमामि गंगे योजना को लेकर गंगा उत्सव का आयोजन चार नवम्बर को किया जायेगा। इसके तहत साहिबगंज के गंगा घाट पर कई कार्यक्रम होने हैं। गंगा उत्सव को लेकर स्थानीय मुक्तेश्वर धाम गंगा घाट की साफ सफाई एवं जनजागरुकता सहित सुरक्षा के लिए प्रचार-प्रसार चार नवम्बर की सुबह 08 बजे से 10 बजे तक चलेगा। यह कार्यक्रम नगर प्रशासक अभिषेक कुमार सिंह की देखरेख में चलेगा । इसमें नगर परिषद के पदाधिकारी व सफाई कर्मी शामिल रहेंगे। वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक की देखरेख में चित्रांकन, वाद-विवाद, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कराया जायेगा। इन प्रतियोगिताओं के थीम गंगा डाल्फिन एवं जलीय जीव का संरक्षण होंगे । दूसरा थीम गं...