चतरा, नवम्बर 5 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि। नमामि गंगे योजना अंतर्गत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन कार्यक्रम के तहत बुधवार को बकुलिया नदी घाट में देव दीपावली सह कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। फल्गु की सहायक नदी के तट पर गंगा आरती कार्यक्रम में सिमरिया विधायक उज्जवल दास, जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी,बीडीओ सह सीओ उदल राम, थाना प्रभारी राकेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि आशीष दांगी समेत प्रखंड के सभी पंचायत प्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के लोग, गणमान्य और बुद्धिजीवी उपस्थित रहे। पत्थलगड्डा में पहली बार गंगा पूजन सह दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। राज्य स्वच्छ गंगा मिशन और जिला गंगा समिति चतरा के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में पहली बार पात्रता प्रखंड मुख्यालय के बलिया नदी घाट में गंगा आरती कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए। आचार्य अक्ष...