उरई, सितम्बर 24 -- कुठौंद। संवाददाता थाना क्षेत्र के रनधीरपुर गांव में मंगलवार रात को नमामि गंगे परियोजना में तैनात रहे प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड ने अपने घर में फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घरवालों के मुताबिक मानसिक तनाव के चलते कुछ दिनों पहले उसने नौकरी भी छोड़ दी थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कुठौंद थाना क्षेत्र के रनधीरपुर निवासी मनोज कुमार प्रजापति 45 वर्ष नमामि गंगे परियोजना में तैनात रहे प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था पर उसने कुछ दिन पहले ही मानसिक तनाव के कारण अपनी नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद से वह अवसाद में थे। मंगलवार रात को उसने घर के कमरे में कपड़े की रस्सी से फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही कुठौंद थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फील्ड यूनिट टीम उरई ने घटनास्थल से साक्...