सीतामढ़ी, मई 19 -- सीतामढ़ी। जिले से होकर गंगा नदी में मिलने वाले नदी बागमती व लखनदेई के धारा के अवरोध को दूर करें। इसे प्रदूषित होने से बचाए। प्रदूषण मुक्त के लिए कार्य को तेजी से करें। उक्त निर्देश जिला गंगा समिति, जिला पर्यावरण समिति एवं एकल उपयोग प्लास्टिक पर रोक थाम से संबंधित टास्क फोर्स की बैठक में डीएम रिची पांडेय ने कहीं। नमामि गंगे परियोजना के मुख्य उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए डीएम ने लखनदेई नदी में ग्रामीणों द्वारा नदी के प्रवाह को बाधित करने तथा जल संरक्षण /संवर्धन हेतु लखनदेई नदी के दोनों किनारो पर तालाब निर्माण हेतु सीतामढ़ी जिले में नदी के प्रवेश स्थल व अंतिम सीमा तक नदी के विस्तार क्षेत्र में पड़ने वाले स्थलों की जांच में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने बैठक में बायो मेडिकल वेस्ट (चिकित्सीय अपशिष्ट) प्रबंधन क...