साहिबगंज, फरवरी 13 -- साहिबगंज। माघी पूर्णिमा को लेकर शहर के मुक्तेश्वर धाम घाट के पास स्थित नमामि गंगे घाट पर मंगलवार की शाम महाआरती किया गया एवं चलाया स्वच्छता अभियान चलाते लोगों से गंगा को स्वच्छ रखने का दिया संदेश दिया गया। गंगा में प्लास्टिक, पॉलीथिन, थर्माकोल, साबुन, शैंपू, कूड़ा करकट आदि नहीं डालने की अपील की गई। कहा गया की गंगा जल से ही सभी पर्व व पवित्र कार्य से सम्पन्न होता है। अतः हम सभी को गंगा को स्वच्छ बनाने में महती भूमिका निभाना होगा। वही संत रविदास जयंती पर उनके द्वारा दिए गए पर्यावरण संरक्षण के संदेश को ध्वनि विस्तारक यंत्र से जन-जन तक पहुंचाकर गंगा को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया। इस दौरान गंगा तट और किनारे पड़े कचरा आदि की सफाई की गई। गंगा में प्रवाहित कचरा व पॉलीथीन को बाहर निकाला गया। इसके बाद साप्ताहिक गंगा आरती का...