भागलपुर, जुलाई 12 -- श्रावणी मेला में कांवरियों को स्वास्थ्य लाभ देने के उद्देश्य से खोले गए स्वास्थ्य शिविर का शुक्रवार को क्षेत्रीय अपर निदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. रामप्रीत सिंह और सीएस डॉ. अशोक प्रसाद ने फीता काटकर उद्घाटन किया। स्वास्थ्य विभाग श्रावणी मेला में कांवरियों की सेवा के लिए कमर कस लिया है। जानकारी देते हुए रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ. कुंदन भाई पटेल ने बताया कि 13 चिह्नित स्थानों पर मेला में स्वास्थ्य शिविर खोला गया है। स्वास्थ्य शिविर के कर्मी को खाने पीने की व्यवस्था की गई है। शिविर तीन पाली में 24 घंटे संचालित रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...